Search
Close this search box.

राजिम कुंभ 2024

राजिम कुंभ में 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन शाही स्नान होने के बाद दूसरा चार मार्च जानकी जयंती के दिन होगा। तीसरा स्नान आठ मार्च को शिवरात्रि के दिन होगा। राजिम कुंभ कल्प मेला में तीन मार्च से विराट संत-समागम का शुभारंभ होगा। आठ मार्च तक चलने वाले इस समागम में हरिद्वार, प्रयागराज, काशी, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, अमरकंटक, चित्रकूट, उत्तराखंड आदि स्थानों से बड़ी संख्या में साधु-संतों का आगमन होगा। यही शाही स्नान होगा। इसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। राजिम कुंभ में स्थानीय कलाकारों की ओर से लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करके भक्तिमय माहौल बनाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने इस तरह से कार्यक्रमों का आयोजन किया है कि हर दिन भगवान राम से जुड़े हुए दो से चार कार्यक्रमों हो रहे हैं।

क्रिया-कलाप

राजिम कुंभ मेला के दौरान 15 दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

1 मार्च

श्रीमती पुष्पा साहू भजन एवं लोक संगीत महेश वर्मा लोकमाया लोकमंच प्रफुल्ल गहलोत घुंघरू नृत्य

3 मार्च

अभिनेता एवं युवा वक्त मोहित शेवानी जी प्रस्तुत करेंगे गाथा राम मंदिर की संगीतमय महागाथा प्रस्तुति।

4-5 मार्च

संत समागम में गुरुशरण महाराज पंडोखर सरकार के दिव्य दरबार में होगा श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान।

4-8 मार्च

राजिम त्रिवेणी संगम में विशेष स्नान का आयोजन किया जाएगा

लाइव वीडियो

लेटेस्ट अपडेट

सोशल मीडिया

मीडिया गैलरी

मुख्य अतिथि